हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है....मिर्जा गालिब का ये शेर इन नीतीश कुमार पर सटीक बैठ रहा है। मीडिया से दूरी बना कर रखने वाले नीतीश कुमार इन दिनों समझ नहीं पा रहे हैं कि मीडिया से पास रहा जाए या दूरी ही बना कर रखें...इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे।