पिछले 10 साल से जब भी मौका मिला प्रियंका गांधी को घेरने के लिए बीजेपी ने रॉबर्ट वाड्रा का जिक्र किया। ऐसा इसलिए कि वाड्रा पर गुरुगाम में जमीन सौदे को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और बरसों तक जांच चली। लंदन में प्रॉपर्टी को लेकर ईडी जांच का भी सामना किया रॉबर्ट वाड्रा ने. पांच राज्यों के चुनावों में रॉबर्ट वाड्रा का जिक्र कुछ ज्यादा नहीं हुआ। गुरुग्राम की लैंड डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, इसकी सरकारी रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी ने वाड्रा पर बोलने से परहेज किया। चुनाव खत्म-खत्म होते रॉबर्ट वाड्रा चुनाव में आ ही गए। इस बार वाड्रा को चुनाव में लाए असदुद्दीन ओवैसी।