ओडिशा में सुपर सीएम के रोल में पांडियन, मिलने वालों की लाइनें लगने लगी | Tak Live Video

ओडिशा में सुपर सीएम के रोल में पांडियन, मिलने वालों की लाइनें लगने लगी

ओडिशा की राजनीति पिछले 25 साल से सिर्फ नवीन पटनायक के आसपास घूम रही है. अब एक पूर्व आईएएस ओडिशा के सेंटर में आ गए हैं. वैसे तो न तो दौर बदला है, न वक्त बदला है लेकिन भुवनेश्वर में ओडिशा सीएम के ऑफिशियल रेजीडेंस का नजारा बदल गया है.