आंध्र प्रदेश में टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू करप्शन के आरोप में गिरफ्तार हुए तो तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण विरोध करने सड़क पर लेट गए. पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी टीडीपी के साथ अलायंस में हैं. पवन कल्याण तेलुगू फिल्मों के स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोइंग आंध्र प्रदेश में भी है और तेलंगाना में भी. बीजेपी ने अब पवन कल्याण पर दांव लगाया है. तेलंगाना में केसीआर और कांग्रेस की लड़ाई में फंसी बीजेपी को ऐसा चेहरा चाहिए जो मास्टर स्ट्रोक बन सके. पवन कल्याण की इसी खूबी को देखते हुए बीजेपी जन सेना के साथ अलायंस कर रही है.