पीएम मोदी ने किया तुलाराम कचौरी वाले का जिक्र, उधर उनके घर उमड़ा जनसैलाब | Tak Live Video

पीएम मोदी ने किया तुलाराम कचौरी वाले का जिक्र, उधर उनके घर उमड़ा जनसैलाब

'शाजापुर वालों के लिए दाल-बाटी, दूध जलेबी का क्या महत्व है, मैं यहां आता था, इसलिए मुझे मालूम है. बाकी सब बाद में तुलाराम की कचौरी सबसे पहले...' शाजापुर शहर के बापू की कुटिया के पास ग्राउंड पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बातें कहीं. पीएम मोदी ने राजनीतिक भाषणों के बीच शाजापुर के लोगों से अपनेपन की बातें भी कीं.