'शाजापुर वालों के लिए दाल-बाटी, दूध जलेबी का क्या महत्व है, मैं यहां आता था, इसलिए मुझे मालूम है. बाकी सब बाद में तुलाराम की कचौरी सबसे पहले...' शाजापुर शहर के बापू की कुटिया के पास ग्राउंड पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बातें कहीं. पीएम मोदी ने राजनीतिक भाषणों के बीच शाजापुर के लोगों से अपनेपन की बातें भी कीं.