चुनावों में प्रियंका गांधी बीजेपी, मोदी, शिवराज, सिंधिया पर करारे हमले कर रही हैं लेकिन बीजेपी या पीएम मोदी की ओर से उनको करारा जवाब नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल सिर्फ प्रियंका गांधी की साइड से एकतरफा हमला चल रहा है. हिमाचल, कर्नाटक चुनावों के बाद बीजेपी को प्रियंका गांधी के कारण अच्छा-खासा डैमेज हुआ. या तो बीजेपी को प्रियंका को घेरने के लिए कोई अचूक हथियार नहीं मिल रहा है या किसी स्ट्रैटजी के तहत फिलहाल बख्शा गया है