तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने गए राहुल गांधी रैलियां, पदयात्रा करने के बाद चले गए मेदिगड्डा बराज देखने. मेदिगड्डा बराज के पास अंबातीपल्ली गांव में राहुल ने महिलाओं की रैली में भाषण दिया था. उसी भाषण में राहुल ने जिक्र किया कालेश्वरम प्रोजेक्ट का जिसे केसीआर फैमिली का एटीएम नाम दिया.