राहुल गांधी ने अमित शाह का ऐसे उड़ाया मजाक, देखिए क्या सब कहा? | Tak Live Video

राहुल गांधी ने अमित शाह का ऐसे उड़ाया मजाक, देखिए क्या सब कहा?

राहुल गांधी आम तौर पर व्यंग्य, तंज करते नहीं. मजाक उडाते नहीं. जो बोलते हैं सीधा और करारा बोलते हैं लेकिन तेलंगाना के दौरे में उन्होंने अमित शाह के एलान का मजाक भी उड़ाया और बीजेपी पर व्यंग्य भी कसा। अमित शाह शुक्रवार को तेलंगाना में रैली करने आए थे। तेलंगाना की 51 परसेंट बैकवर्ड आबादी को टारगेट करते हुए वादा किया कि बीजेपी सत्ता में आई तो सीएम बैकवर्ड क्लास का होगा। माना गया कि ऐसा कहते हुए उन्होंने बंडी संजय कुमार, एटला राजेंदर को सीएम प्रोजेक्ट किया जो बैकवर्ड क्लास से आते हैं।