राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर है, लेकिन जोर-शोर से चल रहे इस चुनाव प्रचार के बीच रविवार के दिन करोड़ों भारतीयों में वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नेता हो या आम लोग हर कोई टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीम इंडिया के लिए जोश भरा पोस्ट किया है। राहुल गांधी ने लिखा- वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नीली ड्रेस पहने लड़कों को शुभकामनाएं। निडर होकर खेलें। एक अरब से ज्यादा दिल आपके लिए धड़क रहे हैं। आइए कप घर ले आएं। जीतेगा इंडिया!