राजस्थान में चुनावी माहौल गर्म है और इस वक्त राजस्थान में ईडी चर्चा का विष्य बनी हुई है..दरअसल, सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने हाज़िर होने का समन क्या भेजा, सचिन पायलट खुलकर वैभव के बचाव में खड़े हो गए. जी हा, आपने बिलकुल सही सुना... गहलोत के बेटे के बचाव में पायलट उतर गए हैं. देखिए पूरी खबर.