राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगमिया अपने पूरे परवान पर चढ़ चुकी है। जहां दिग्गजों का नामांकन प्रक्रिया जारी है, तो वहीं इसी बीच दल बदल का भी खेल अपने पूरे चरम पर है। इसी बीच चर्चा है कि कांग्रेस में एक फायर ब्रांड भगवाधारी महिला चेहरे की एंट्री हो गई है। चर्चा है कि साध्वी अनादी सरस्वती कांग्रेस का दामन थाम ली है। साध्वी अंनादी सरस्वती बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई है।