मुंबई के ऑर्थर रोड जेल के बाहर फोटोग्राफर के कैमरे से ऐसी फोटो क्लिक हो गई कि हैरान हो जाएंगे. सफेद कुर्ता पाजमा और बिखरी सफेद दाढी वाले ये शख्स हैं नरेश गोयल. नरेश गोयल मतलब जेट एयरवेज कंपनी के मालिक और देश के कुछ अमीर लोगों में से एक. जेट एयरवेज बंद हो चुकी है. उसे शानदारी प्लेन में जंग लग रही है और मालिक जेल में बंद हैं. नरेश गोयल की फोटो रविवार को क्लिक हुई जब वो कैंसर से जूझ रही पत्नी अनिता को एक नजर देखने के लिए आर्थर जेल से बाहर लाए गए थे. पत्नी से मिलने के लिए भी उन्हें कोर्ट में आंसू बहाना पड़ा. इतना असहाय और बेबस से दिख रहे इस शख्स का घर मुंबई के आलीशान इलाके अल्टामांउट रोड पर है जहां उनकी पत्नी कैंसर से लड़ रही हैं. नरेश गोयल.....