सुरंग में भेजा कैमरा तो अंदर के हालात देख उड़े होश! लोग बोले-‘हम बुरी हालत में, जल्दी बाहर निकालो’। | Tak Live Video

सुरंग में भेजा कैमरा तो अंदर के हालात देख उड़े होश! लोग बोले-‘हम बुरी हालत में, जल्दी बाहर निकालो’।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग ढहने से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए 10 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जुझ रहे मजदूरों को पहली बार दाल, खिचड़ी भेजी गई। 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए बोतल में भरकर मजदूरों के लिए ये खाना भेजा गया। इसी बीच सुरंग के अंदर का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर आपकी भी रुह कांप जाएंगी। इसमें देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालात में सुरंग में रह रहे हैं। इस दौरान रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों ने वॉकी टॉकी के जरिए मजदूरों से बात भी की।