सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच फिर कुछ ऐसा हुआ है जिससे खींच गई है तलवार. जजों की नियुक्ति के लिए बने कॉलेजियम ने जज बनाने और जजों के ट्रांसफर के लिए सिफारिशें की लेकिन सरकार ने हां भी नहीं किया, ना भी नहीं बोला. सुप्रीम कोर्ट को ये सब अच्छा नहीं लगा. कह दिया कि इससे अच्छा इंप्रेशन नहीं जा रहा है.