संसद में सालों बाद एक ही सीट पर बैठे नजर आए सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, ये थी पीछे वजह... | Tak Live Video

संसद में सालों बाद एक ही सीट पर बैठे नजर आए सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, ये थी पीछे वजह...

पुराने संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान संसद टीवी पर कई अनोखी तस्वीरें दिखाई दीं, लेकिन जिस एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थी ज्योदिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी की. पुरानी संसद में आखिरी दिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सेंट्रल हॉल में एक सीट पर बैठे नजर आए. हालांकि जितनी बार भी संसद टीवी का कैमरा ज्योतिरादित्य और सोनिया गांधी की तरफ गया, दोनों का एकदूसरे के साथ कोई इंटरेक्शन दिखाई नहीं दिया. लेकिन बाद में न्यूज एजेंसी PTI द्वारा जारी की गई तस्वीरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया सोनिया गांधी का अभिवादन करते नजर आए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.