इन तस्वीरों में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 19 सितंबर को हाथ में संविधान की प्रति लेकर संसद के पुराने भवन से नए भवन तक मार्च किया. इस दौरान चौधरी के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, द्रमुक के नेता टीआर बालू, कनिमोई, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश उर कुछ अन्य नेता भी थे. संसद के नए भवन में प्रवेश करने से पहले अधीर रंजन चौधरी ने संविधान की प्रति को ऊपर उठाकर दिखाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.