विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम है। लगातार ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ का सबसे ताजा ओपिनियन पोल सामने आया है। इस सर्वे के नतीजे भी चौंकाने वाले हैं। एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। ताजा सर्वे में कांग्रेस को 45 से 51 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 36 से 42 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य के खाते में 2 से 5 सीटें जा सकती हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं, बहुमत के साथ 46 सीटों की जरूरत होती है।