कांग्रेस सरकार ने ये क्या किया...रेड मारने वाली ईडी अधिकारीयों को ही धर लिया! | Tak Live Video

कांग्रेस सरकार ने ये क्या किया...रेड मारने वाली ईडी अधिकारीयों को ही धर लिया!

ये किसी कांग्रेस या विपक्षी दल पर हुई रेड नहीं है, बल्कि ये तो कांग्रेस द्वारा कराई गयी रेड है। मतलब ये कि ये तस्वीर है राजस्थान से जहाँ राजस्थान ACB ने ईडी के एक अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा है। 17 लाख की घूसखोरी के मामले में जांच एजेंसी ED के ही एक अफसर को गिरफ्तार कर लिया है।