असम के सोनितपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बवाल देखने को मिला। राहुल गांधी जैसे ही बस से बाहर निकलते हैं तो भीड़ में घुसते ही सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में उन्हें वापस बस के अंदर भेज देते हैं। राहुल भी तेजी से भीड़ से बस की तरफ बढ़ते हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भीड़ में बीजेपी के झंडे लिए लोग शामिल हो गए थे, जिन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया। इसीलिए राहुल गांधी को भी सुरक्षाकर्मियों ने आगे नहीं बढ़ने दिया। देखें वीडियो...