अखिलेश यादव का INDIA में टूट और X-Ray से कांग्रेस पर तंज तो दिग्गी राजा ने ऐसे किया पलटवार। | Tak Live Video

अखिलेश यादव का INDIA में टूट और X-Ray से कांग्रेस पर तंज तो दिग्गी राजा ने ऐसे किया पलटवार।

अखिलेश यादव इन दिनों अपने ही INDIA गठबंधन के खिलाफ बयान को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस सब चर्चा से परे, मध्यप्रदेश में उनकी खाली कुर्सा की हो रही है। वैसे तो अखिलेश यादव बुधनी में सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन में सभा करने पहुंचे, मां नर्मदा के घाट पर पूजा अर्चना किया, लेकिन वह सभा को संबोधित किए बिना ही लौट गए।