कनाडा ने भारत के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है। भारत ने जिसे खालिस्तानी आतंकी घोषित कर रखा था, उसकी हत्या 18 जून को कनाडा के सर्रे में गोली मारकर कर दी गई थी। अब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि भारत के राजनयिक का इस हत्या में हाथ है। तो ऐसे में ये जानना जरुरी है कि आखिर मामला क्या है? कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसे भारत ने खालिस्तानी आतंकी घोषित कर रखा था? कैसे मारा गया? हरदीप सिंह निज्जर पंजाब के जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र के भरसिंहपुर गांव का रहने वाला है। वह कनाडा के सरे में रह रहा था, जहां से वह सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्य़क्ष भी बन गया। साथ ही निज्जर उग्रवादियों ट्रेनिंग देने वाला संगठन KTF का प्रमुख भी था। कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख चेहरा भी था। साल 2018 में जब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत की यात्रा पर आये थे तब उन्हें खालिस्तानी आतंकवादियों की एक सूची सौंपी गई उसमें निज्जर का भी नाम था। फिर, इसके बाद भारत सरकार ने साल 2020 में पंजाब में अलगाववाद को बढ़ावा देने के आरोप में खलिस्तान समर्थक संगठन के जिन 9 लोगों को आतंकवादी घोषित किया था, उसमें हरदीप सिंह निज्जर का भी नाम शामिल था।