राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर एक सीट ऐसी है जिसकी चर्चा खूब है। वो सीट हैं टोंक....टोंक सीट की चर्चा इसलिए भी क्योंकि यहां से सचिन पायलट है। वैसे तो राजस्थान विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं। इनमें से कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी एक हैं। हालांकि, पायलट की राह इस बार आसान नहीं होने वाली है। सचिन पायलट को बीजेपी 'स्थानीय बनाम बाहरी' के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के नेता अजीत सिंह मेहता का कहना है कि वे टोंक के रहने वाले हैं और यहां के लोगों की समस्याओं को जानते हैं, जबकि पायलट एक बाहरी व्यक्ति हैं।