उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' बताते हुए एक होर्डिंग लगाया गया। यह होर्डिंग कथित तौर पर फखरुल हसन चांद द्वारा लगाया गया है। होर्डिंग पर लिखा है-
देश के भावी प्रधानमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं..... INDIA गठबंधन वाले विपक्ष के सामने अब भी कई चुनौतियां हैं। इस बीच अब राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर INDIA गठबंधन में कितने पीएम चेहरे हैं। कारण, कोई राहुल गांधी को इस पद के लिए आगे कर रहा है तो कोई बिहार सीएम नीतीश कुमार को विपक्ष के प्रधानमंत्री चेहरे का उम्मीदवार बता रहा है।