मतदान के दिन ग्वालियर में कांग्रेस के विधायक और कलेक्टर के बीच जोरदार बहस हो गई थी। इसी तरह से राज्यभर में बीते दिनों नेता और अफसरों की नोकझोंक के कई मामले सामने आए। मतदान हो चुका है और अब नतीजों का इंतजार है लेकिन इस बीच कांग्रेस की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने राज्यभर के उम्मीदवारों से उन कर्मचारियों और अधिकारियों की लिस्ट मंगाई है जिनके बारे में नियमों से हटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने की शिकायतें आईं।