राजस्थान में अपराधियों पर एक बार फिर पुलिस का कहर टूटा है। और क्या हुआ जब अचानक धौलपुर पुलिस ने पूरे फोर्स के साथ शहर में धावा बोल दिया। एक तरफ सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां.. साथ में पूरी फौज के साथ निकली धौलपुर पुलिस और दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान के कुख्यात डकैत। आधी रात में राजस्थान पुलिस का ये कहर टूटा है धौलपुर में। जहां 40 हजार के इनामी बदमाश और राजस्थान के कुख्यात डकैत बंटू गुर्जर उर्फ गजेंद्र को धर लिया गया है। पुलिस को अचानक सूचना मिली कि लंबे समय से फरार बंटू गुर्जर जिसे ना सिर्फ राजस्थान बल्कि मध्य प्रदेश की पुलिस भी ढूंढ रही थी वो धौलपुर में छिपा है। बस फिर क्या.. धौलपुर पुलिस बिना वक्त गंवाए पूरी फोर्स के साथ निकल पड़ती है। और उसके बाद जो होता है उसकी तस्वीरें आपके सामने हैं। 40 हजार का इनामी बंटू गुर्जर तो पकड़ा गया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि धौलपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कुल 133 हार्डकोर अपराधियों को पकड़ा है। जी हां.. सही सुन रहे हैं आप.. धौलपुर में पिछले कुछ दिनों से अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चल रहा है और ये कार्रवाई इसी के तहत हुई है।
अब कह सकते हैं भाजपा और भजनलाल सरकार बनते ही धौलपुर पुलिस फुल यूपी स्टाइल में आ चुकी है.. और राजस्थान के अपराधियों पर पुलिस का कहर टूटना शुरू हो चुका है।