कांग्रेस की छठवीं लिस्ट से भी महेश जोशी गायब हैं, देर रात कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की 23 नामों वाली एक और लिस्ट जारी होती है, लेकिन उस लिस्ट से महेश जोशी का नाम काट दिया गया है, और और छठवीं लिस्ट में शांति धारीवाल और धर्मेंड्र राठौड़ का नाम भी नहीं है। जोशी का नाम कट चुका है, लेकिन अभी धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम पर फैसला आना बाकी है। मंत्री महेश जोशी जयपुर के हवामहल सीट से विधायक हैं, कल ही जोशी के समर्थकों ने टिकट के लिए अनशन और प्रदर्शन भी किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, हवा महल सीट से कांग्रेस ने जयपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी को टिकट दे दिया।