Ashok Gehlot ने बता दिया- 'सोनिया जी का ऑफर ठुकराने का पछतावा, पायलट से झगड़े पर पछतावा है'! | Tak Live Video

Ashok Gehlot ने बता दिया- 'सोनिया जी का ऑफर ठुकराने का पछतावा, पायलट से झगड़े पर पछतावा है'!

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। अशोक गहलोत ने वो तमाम बातें राजदीप के साथ साझा कीं, जो वो बाकी मीडिया वालों के साथ नहीं करते। गहलोत ने खुलकर बताया कि उन्हें किन बातों पर पछतावा है, और पायलट से उनके झगड़े की वजह क्या थी। हालाकि तमाम बातचीत के बाद गहलोत आखिर में ये भी बोले कि वो राजस्थान की सेवा जिंदगीभर करते रहेंगे, फिलहाल रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है।.