कहीं EVM में खेल तो नहीं करने वाले बालकनाथ ? Alawar में भारी विरोध के बीच भी बाबा का जोश हाई! | Tak Live Video

कहीं EVM में खेल तो नहीं करने वाले बालकनाथ ? Alawar में भारी विरोध के बीच भी बाबा का जोश हाई!

अलवर सांसद बाबा बालकनाथ को तिजारा से टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. इस बीच बागी मामन यादव ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, वहीं उनका स्वागत भी जोर-शोर से हो रहा है. लोगों से जनसंपर्क करने के साथ ही सांसद अब नुक्कड़ सभाएं भी कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सभा के दौरान उन्होंने चुनाव आयुक्त को ही चुनौती दे दी. उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे वोट डालेंगे जैसे वोट 1440 होंगे और वोट 1450 डलेंगे. उसके बाद जांच में भी कुछ नहीं मिलेगा. क्योंकि तब तक वोट डाल चुके होंगे.