Dausa: किरोड़ी बाबा पर हो रही है फूलों की बारिश, सवाई माधोपुर से दौसा तक जलवा बरकरार! | Tak Live Video

Dausa: किरोड़ी बाबा पर हो रही है फूलों की बारिश, सवाई माधोपुर से दौसा तक जलवा बरकरार!

जनसंपर्क के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने बातचीत के दौरान कहा कि वो हमेशा ही गरीबों के लिए काम करते आए हैं, और जब तक हैं तक काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो चोट उनके नाक पर लगी है, ऐसी चोटें लगती रहती हैं।