Desh Ka Mood 2024: इस बार Modi की लहर नहीं सुनामी आएगी ? Rajasthan में फेल होगा India Alliance ? | Tak Live Video

Desh Ka Mood 2024: इस बार Modi की लहर नहीं सुनामी आएगी ? Rajasthan में फेल होगा India Alliance ?

देश में एक बार फिर लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री, इंडिया गठबंधन की काम करेगी ट्रिक या पीएम मोदी लगाएंगे हैट्रिक.. देश की बात करें या राजस्थान की सबकी नजरें अब इसी पर रहने वाली हैं। ऐसे में बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आरएलपी से लेकर बीटीपी तक सब सियासी तैयारी में जी-जान से जुट चुके हैं। सबके अपने-अपने वादे हैं और सबके अपने-अपने दावे। इसी बीच इंडिया टुडे ने ‘देश का मिज़ाज’ नाम से एक सर्वे किया है जिसमें चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है। अगर आज चुनाव होते हैं तो कौन सी पार्टी जीतेगी। किसकी सरकार बनेगी.. किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं और किस दल को कितने प्रतिशत वोट मिलेंगे।

आपको बताएं कि राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें 2019 के चुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए बीजेपी ने 25 की 25 सीटें जीत लीं। हालांकि तब हनुमान बेनीवाल की आरएलपी भी एनडीए में थी। अब बात करें 2024 की तो लग रहा है इस बार भी यही हाल होने वाला है। और लहर कहें या सुनामी लगता है एक बार फिर मोदी का ही जलवा दिखने वाला है। 2019 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी बीजेपी राजस्थान में सभी सीटों पर क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस का तीसरी बार भी खाता खुलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. जी हां.. 2014 और 2019 के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 में भी कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। पिछले दोनों चुनावों में बीजेपी ने सभी सीटों पर बंपर जीत हांसिल की और अब ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक एक बार फिर ऐसा ही होता दिख रहा है।

अगर बात करें वोट प्रतिशत की तो बीजेपी को 58.6 प्रतिशत.. कांग्रेस को 35.4 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिलते हुए दिख रहा है। हालांकि बड़ी बात तो ये है कि सर्वे के मुताबिक एनडीए का वोट पर्सेंट इस बार 1 प्रतिशत कम हो रहा है जो पिछली बार 59 प्रतिशत से उपर था, वहीं कांग्रेस की अगुआई वाली इंडिया गठबंधन का वोट पर्सेंट इस बार 1 प्रतिशत बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जो पिछली बार 34 प्रतिशत था।

तो कुल मिलाकर बात और सवाल भी वही कि क्या राजस्थान एक बार फिर मोदी-मय होने जा रहा है। क्या वाकई इस बार भी भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में क्लीन स्वीप करने जा रही है.. 25 की 25 सीटें जीत रही है। और अगर ऐसा होता है तो सबसे बड़ा सवाल ये कि नए नवेले इंडिया गठबंधन का क्या होगा। और क्या होगा हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का.. ये देखना दिलचस्प होगा।