चुनावी साल में राजस्थान सरकार ने मुफ्त बिजली वाला दांव चला, लेकिन नतीजा क्या हुआ, हनुमानगढ़ की इन तस्वीरों को
देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। हनुमानगढ़ जिले में बिजली के आने और जाने का कोई समय निर्धारित
नहीं है, जब भी मन करता है बिजली विभाग की ओर अघोषित कटौती कर दी जाती है। जिससे जिले के किसान अब तंग
आ चुके हैं। किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों का आरोप है कि
विभाग की ओर से 24 घंटे में मात्र 7 से आठ घंटे की ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है, बाकी 16 घंटे तो बिजली के इंतजार में
ही गुजर जाते हैं।