राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों का बूंदी में विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा को एक बार फिर से प्रत्याशी घोषित किया गया है ,इससे पूर्व भी हरिमोहन शर्मा को पूर्व में विधानसभा चुनाव2018 में कांग्रेस का प्रत्याशी बूंदी विधानसभा से घोषित किया गया था, जिनको विधायक अशोक डोगरा द्वारा 713 मतों से हराकर भाजपा विजय हुई थी। वहीं एक बार फिर से बूंदी विधानसभा से कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। जिसका विरोध युवा चेहरे जिन्होंने अपना अपना आवेदन विधानसभा बूंदी के लिए किया था ,आवेदनकर्ता सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला कांग्रेस कार्यालय में ही प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर धरना और अंतिम पर बैठ गए हैं। जमकर कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, कहा कि कांग्रेस से बैर नहीं, हरि मोहन शर्मा की खैर नहीं। यानी कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी नहीं बदलता है तो कांग्रेस की बूंदी विधानसभा सीट पर हार तय है। वहीं दूसरी ओर बूंदी में बीजेपी के प्रत्याशी विधायक अशोक डोगरा का भी विरोध बीजेपी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है , वहीं बूंदी में कांग्रेस के प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा का भी विरोध शुरू हो गया है। फिलहाल प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर 21 कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस कार्यालय बूंदी में अनशन पर बैठे हैं, प्रत्याशी नहीं बदला जाता तो जयपुर और दिल्ली तक डेरा डालने की बात कही जा रही है। आने वाला समय बताया कि प्रत्याशी बदलता है या नहीं या फिर बूंदी विधानसभा में प्रत्याशी नहीं बदलने के चलते कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल सभी को आलाकमान के निर्णय का इंतजार है।