सांसद किरोड़ी लाल मीणा आज दौसा के महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, महुआ विधानसभा क्षेत्र दौरे के दौरान उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के लिए जनसंपर्क किया, जनसंपर्क के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान तक से खास बातचीत की, बातचीत के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैं हमेशा ही दिन दुखी गरीबों के लिए काम करता आया हूं और जब तक हूं जब तक काम करता रहूंगा उन्होंने कहा कि जो चोट उनके नाक पर लगी है वह ऐसी चोटे लगती रहती हैं यह एक मेरे जीवन का पार्ट है उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में मैं जनसंपर्क कर रहा हूं यह गुर्जर बाहुल्य है अबकी बार गुर्जर मेरे साथ हैं बीजेपी के साथ हैं क्योंकि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने सचिन पायलट के नाम पर गुर्जरों के साथ विश्वास घात किया था, गुर्जरों की भावनाओ के साथ दगा किया था, तो गुर्जर उसका बदला लेंगे, कांग्रेस ने सचिन पायलट को आगे करके पिछले विधानसभा चुनाव में गुर्जरों का वोट बैंक पा लिया था लेकिन अबकी बार गुर्जर समझ गए हैं उनका कहा सवाई माधोपुर मेने हवा को तूफान बना दिया है और महुआ में भी इस हवा को आधी बनाऊंगा और सवाई माधोपुर और महुआ की सीट जीतकर आऊंगा की मेरे और राजेश पायलट के रिश्ते काफी मधुर रहे हैं यही वजह है कि सचिन पायलट के साथ मेरे भावनात्मक जुड़ाव रहा है ED की राजस्थान में हुई कार्रवाई पर किरोड़ी लाल मीणा बोल ED की कार्रवाई के अलावा भी कई कार्यवाहियां राजस्थान में हुई है गणपति प्लाजा में काला धन निकल रहा है ED की तरफ से अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है महुआ विधायक ने गलत कागज पेश किए हैं ED सीधा अंदर करती है किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि मैं जनता के मुद्दों की जब बात आती है तो मैं हवा नहीं हवा से बातें करता हूं अशोक गहलोत कभी भी किसी को भी आगे बढ़ता नहीं दे सकते सचिन पायलट ने 5 साल मेहनत की थी लेकिन उनके साथ दगा हुआ, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसी को कुछ भी नहीं देना चाहते वह सब अपने पास ही रखना चाहते हैं आशा मीणा के सवाल पर किरोड़ी ने कहा कि मुझे सवाई माधोपुर में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने भेजा में मेरे पास 15 जगह के ऑफर थे लेकिन पार्टी ने मुझे सवाई माधोपुर में भेज, इस दौरान उन्होंने आशा मीणा पर भी बयान दिया उनका आशा पहले कांग्रेसी थी फिर भाजपा में आई मेरे भी कई बार टिकट कटे हैं तो इसमें बुरा मानने की जरूरत नहीं मैंने टिकट काटने पर कभी भी बगावत नहीं की सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि लालसोट के राहुवास में जो बच्ची के साथ जो दरिंदगी हुई है जो एक दुखद घटना है मुझे जैसे ही सूचना मिली में सवाई माधोपुर में प्रचार छोड़कर लालसोट के लिए रवाना हो गया था मेरे एमएलए बनने से ज्यादा बच्ची को न्याय दिलाना है यह मेरी प्राथमिकता है और मैं हमेशा ही न्याय के लिए लड़ता रहूंगा.