27 घाटों से सुशोभित Kota Chambal River Front, पर्यटन के क्षेत्र में लाएगा नई क्रांति | Tak Live Video

27 घाटों से सुशोभित Kota Chambal River Front, पर्यटन के क्षेत्र में लाएगा नई क्रांति

राजस्थान सरकार के सबसे बड़े प्रोजेक्ट कोटा चंबल रिवर फ्रंट का मंगलवार को उद्घाटन कर दिया गया।पूरे प्रदेश और देश में सुर्खियां बटोर रहे कोटा चंबल रिवर फ्रंट की क्या खासियत है, पर्यटन के लिहाज से ये कितना फायदेमंद साबित होगा, इस सबके बारे में हम आपको बताएंगे।