सुन लीजिए राजस्थान के सरकारी शिक्षकों.. अच्छे से देख और जान भी लीजिए.. ये हैं राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर.. जो भजनलाल सरकार के तेजतर्रार मंत्रियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने राजस्थान के शिक्षकों को बड़ी और सीधी चेतावनी दे डाली है। मदन दिलावर ने कहा है कि गलत काम, गलत व्यवहार और गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ना ही बख्शा जाएगा। अगर कोई टीचर किसी बच्ची के साथ दुरव्यवहार करता है.. स्कूल में शराब पीकर आता है.. किसी बच्चे को जरूरत से ज्यादा पीटता है या और कोई अपराध.. उस टीचर को ना सिर्फ बर्खास्त किया जाएगा बल्कि उसके घर पर बुलडोजर भी चलेगा।
चाहे मुझे फांसी की सजा हो जाए.. लेकिन मैं उन शिक्षकों को नहीं छोड़ूंगा जो किसी भी स्कूल में कोई गलत काम करते हुए पाया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस बयान से तो यही लग रहा है कि मंत्री जी प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को टाइट करना चाहते हैं। आपको बताएं कि नागौर के परबतसर में गणतंत्र दिवस पर ही एक सरकारी टीचर स्कूल में शराब पीकर पहुंच गया। जिसे वहां मौजूद परबतसर विधायक रामनिवास गावरिया ने पकड़ा।
इसी घटना का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अब राजस्थान के शिक्षकों को बड़ी चेतावनी दे डाली है। हालांकि लोग दिलावर के इस बयान की खूब वाहवाही कर रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब देखना ये होगा कि इसपर राजस्थान के टीचरों का क्या रिएक्शन आता है।