कोटा। राजस्थान से एक बहुत ही दुखद घटना सुनने को मिल रही है ,राजस्थान की कुछ ऐसे गौशाला है जहां पर ठंड के कारण 200 से अधिक गौ माता की मृत्यु हुई मैं नगर निगम कमिश्नर से एवं हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार निवेदन करना चाहूंगा,की ठंड के कारण गाय कैसे मार सकती है, इसकी इंक्वारी होनी चाहिए, जो कोई भी व्यक्ति हो चाहे नगर निगम कारपोरेशन का अधिकारी क्यों ना हो या जो कोई भी व्यक्ति हो जिनके कारण गौ माता की मृत्यु हुई उनको दंड मिलना चाहिए