Bhilwara में भूत भगाने का Live Video, स्कूल में पढ़ाई बंद, जिले में सनसनी! | Tak Live Video

Bhilwara में भूत भगाने का Live Video, स्कूल में पढ़ाई बंद, जिले में सनसनी!

Disclaimer: हमारा चैनल Rajasthan Tak भूत प्रेत जैसे अंधविश्वास को कतई बढ़ावा नहीं देता। हमारा मकसद आपको ऐसे अंधविश्वास के प्रति जागरुक करना है।


हर स्कूल में लिखा होता है.. शिक्षा के लिए यहां प्रवेश है। स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहते हैं। लेकिन क्या हो अगर इस मंदिर में ही भूत निकल आए। क्या हो जब स्कूल के छात्र-छात्राओं को भूत-प्रेत दिखने लगे। क्या हो जब स्कूल के मास्टरजी को भूत-प्रेत की आवाजें आने लगे। और हाल ऐसा हुआ कि भूत-पिसाच के डर से राजस्थान के एक स्कूल में पढ़ाई-लिखाई पर ब्रेक लग गया। जी हां.. सही सुन रहे हैं आप.. और अगर आपको अपनी आंखों और कानों पर विश्वास नहीं हो रहा तो इन तस्वीरों पर गौर कीजिए। क्योंकि यहां कोई मामुली पूजा-पाठ नहीं हो रही.. बल्कि भूत-भगाओ अभियान चल रहा है।

ये वायरल तस्वीरें हैं भीलवाड़ा की जहां कोटडी क्षेत्र के ग्रामीणों ने गजब कर डाला। एक रोज़ स्कूल में 11वीं की एक छात्रा बीमार पड़ गई.. जिसकी बीमारी का पता नहीं चल पा रहा था। इधर छात्रा के घरवाले परेशान उधर कुछ और छात्राएं बीमार पड़ने लगीं। बस फिर क्या.. खबर फैली कि स्कूल में भूत-प्रेत का साया है। रात ही नहीं बल्कि दिन में भी स्कूल में कोई बुरी आत्मा घूमती रहती है। इस खबर के फैलते ही लोगों में डर का माहौल हो गया और गांव वालों ने फैसला किया भूत भगाओ अभियान चलाने का जिसके लिए बकायदा स्कूल में ओझा को बुलाया गया और पूरे रीति-रिवाज़ से झाड़-फूंक कराई गई। अब मामला बड़ा हुआ तो जिला शिक्षा अधिकारी क्या कहते हैं वो सुनिए।

जाहिर है किसी सरकारी स्कूल में भूत भगाने के लिए पूजा पाठ होगी तो शिक्षा विभाग की फजीहत तो होनी ही है। हाल तो ये हुआ कि गांव में भूत-प्रेत की खबर पर विराम लगाने के लिए भीलवाड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी को सामने आना पड़ा। वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि भूत प्रेत की किसी भी खबर पर विश्वास ना करें। हालांकि अब उनके अपील का क्या फायदा.. स्कूल में भूत भगाओ तो अभियान चल गया और लोगों को लग रहा है कि उन्होंने झाड़-फूंक करके स्कूल में भटक रही आत्मा को भगा दिया।