MLA रविंद्रसिंह भाटी की फिर दिखी दरियादिली, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल | Tak Live Video

MLA रविंद्रसिंह भाटी की फिर दिखी दरियादिली, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

राजस्थान के फायर ब्रांड युवा नेता और बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी हमेशा कुछ ऐसा करते हैं कि आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी जब भाटी विधानसभा भवन से बाहर लौटे तो गेट पर भाटी को हाथ में प्रार्थना पत्र लिए एक दिव्यांग मिल गया। दिव्यांग को देखकर भाटी अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और उससे आत्मीयता से बातचीत करने लगे। यह नजारा देखकर पास खड़े पुलिसकर्मी और लोग देखते रह गए।  यही नहीं भाटी दिव्यांग वीरसिंह को अपनी गाड़ी में बिठाकर सरकारी क्वार्टर ले गए। जहां पर भाटी ने वीरसिंह की समस्या को पूरी तसल्ली से सुना और फिर समस्या के समाधान की कार्रवाई हाथों हाथ शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि दिव्यांग वीरसिंह 2022-23 की अध्यापक भर्ती में चयनित हुआ और उसे जयपुर जिला आवंटित हुआ था। वीरसिंह ने चिकित्सा मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी लिखा है। जिसमें बताया है कि जिला परिषद जयपुर उसे नियुक्ति नहीं दे रहा है और जिला परिषद से उसे कहा गया है कि मेडिकल बोर्ड ने आपको अपात्र करार दिया है। वीरसिंह ने भाटी को बताया कि वह एलडी श्रेणी का दिव्यांग है और उसके पास 60 प्रतिशत दिव्यांगता का सर्टिफिकेट भी है। वो अध्ययन करवाने में भी सक्षम हैं। लेकिन, उसकी कोई नहीं सुन रहा। इसी वजह से वह जयपुर में नेताओं के चक्कर लगा रहा है। देवीसिंह आज रविंद्रसिंह भाटी से मुलाकात के लिए विधानसभा के गेट पर इंतजार नहीं कर रहा था तो भाटी ने जो कुछ किया। यह देखकर हर कोई भाटी की तारीफ कर रहा है।