राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज 12 दिन बचे हैं। नेता जमीन पर उतरकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में डोटासरा के विरोध में मोदी समर्थकों के नारे सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा कि डोटासरा के पहुंचने से पहले वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक समूह पहुंचा, जिन्होंने डोटासरा के वहां पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस वीडियो में डोटासरा जूते पहने एक मंदिर में प्रवेश करते नज़र आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने भूल का अहसास तब हुआ जब उन्हें वहां मौजूद कुछ लोगों ने टोका। दरअसल, विरोध को दरकिनार करते हुए डोटासरा वहां एक मंदिर के अंदर तो प्रवेश कर गए, लेकिन हड़बड़ाहट में अपने जूते मंदिर के बाहर उतारना भूल गए। मंदिर के अंदर कुछ कदम चले ही थे कि वहां मौजूद कुछ लोगों की नेताजी की इस भूल पर नज़र पड़ी और उन्हें टोक दिया। इसके बाद डोटासरा को भी अपनी भूल का अहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने बाहर निकलकर अपने जूते खोलकर दोबारा मंदिर में प्रवेश किया। पहले आप भी ये वीडियो देखिए।
डोटासरा का ये वीडियो उनके चुनावी विधानसभा क्षेत्र सीकर के लक्ष्मणगढ़ का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि लक्ष्मणगढ़ के प्राचीन श्रीरघुनाथ जी के मंदिर में दीपावली पर धोक लगाने की परम्परा आज भी चली आ रही है। इसलिए गोविंद डोटासरा भी इस मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में लक्ष्मणगढ़ में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। क्योंकि कांग्रेस से जहां गोविंद सिंह मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी की ओर से सुभाष महरिया मैदान में हैं। अब मामला एकदम कांटे का है। फिलहाल डोटासरा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपका इस वीडियो को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।