Rajasthan Election: 48 सीटों पर BJP उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द जारी होगी सूची! | Tak Live Video

Rajasthan Election: 48 सीटों पर BJP उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द जारी होगी सूची!

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं। अब लोगों की निगाहें इस बात है कि पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कब करेंगी। हालांकि बीजेपी को लेकर ये खबर आ रही है कि पार्टी ने प्रदेश की 48 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर दिए हैं। प्रदेश इकाई से सुझाए नामों पर शीर्ष नेतृत्व ने गहन मंथन के बाद इन सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर सहमति दी है। सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अंतिम रूप से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन यात्रा समापन रैली के बाद पहली सूची जारी होने की संभावना है।