Congress की लिस्ट में पायलट के कितने, गहलोत के कितने सिपहसालार ? | Tak Live Video

Congress की लिस्ट में पायलट के कितने, गहलोत के कितने सिपहसालार ?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है. उससे पहले राजनैतिक दल उम्मीदवारों के नाम घोषित करने में लगे हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आ चुकी है. इस लिस्ट में 43 नाम हैं. इनमें 16 मंत्री, 14 विधायक और चार पुराने उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस अब तक 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अभी 124 सीटों पर नाम का ऐलान होना बाकी है. दूसरी सूची में गहलोत के करीबियों का दबदबा देखा गया !