उदयपुर में सचिन पालयट, कहा - राम मंदिर मामले पर बीजेपी कर रही राजनीतिकरण, युवाओं को रोजगार कब? पायलट ने कहा बीजेपी राम के नाम पर सिर्फ वोटबैंक की सियासत कर रही है, जब कि राम लला तो सबके हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब तक अपने वादे पूरे नहीं कर पाई तो आगे क्या करेगी।