Banswara बर्बादी का मंज़र कैमरे में क़ैद, शहर से गांव तक दिखा तबाही का मंज़र! | Tak Live Video

Banswara बर्बादी का मंज़र कैमरे में क़ैद, शहर से गांव तक दिखा तबाही का मंज़र!

बांसवाड़ा में माही बजाज डैम से पानी छोड़ने के बाद पूरे शहर में जगह-जगह ऐसे हालात बन गए हैं। कहीं लोग पानी में फंसे तो कहीं गाड़ियां और जानवर पानी में बह गए। बिगड़ते हालात को देख प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का आदेश दिया है। आपको बताएं कि इन दिनों इंद्रदेव राजस्थान पर मेहरबान हैं। और कई जिलों में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। और अब हालात ऐसे हैं कि बांसवाड़ा सहित कई जिलों में डेंगू और मलेरिया के मरीज बड़ी तादाद में मिल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ विभाग भी हालात पर नजर बनाए हुए है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।