कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग के लिए अब उनके समर्थकों की मांग अब तेज होने लगी है। जगह-जगह उनकी रिहाई की मांग के लिए के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे लेकर रविवार को नरेश मीणा के समर्थकों ने मंत्री मुरारी लाल मीणा के जयपुर आवास का घेराव भी किया। इसके साथ ही इस मामले में नरेश मीणा के समर्थक प्रमोद जैन भाया को भी लगातार घेर रहे हैं। रविवार रात समर्थकों ने मंत्री का पुतला फूंक कर उनके खिलाफ खूब नारेबाजी भी की। नरेश मीणा की रिहाई के लिए पहले उनके बेटे अनिरुद्ध ने वीडियो जारी कर प्रमोद जैन भाया पर निशाना साधा था।साथ ही सीएम गहलोत से अपने पिता की रिहाई की मांग भी की थी। अब मंगलवार को अनिरुद्ध मीणा अपने पिता की रिहाई के लिए बारां में कलेक्टर को ज्ञापन देकर कलेक्ट्री पर मौन धारण कर धरने पर बैठेंगे।