अब भजनलाल सरकार करेगी गहलोत सरकार के कामकाज़ का रिव्यू ? जी हां ये सवाल इसलिए क्योंकि जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा की कैबिनेट की पहली बैठक 18 जनवरी को होगी। सरकार के गठन के 34 दिन बाद कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही जो की कई माय़नों में खाल है। इस बैठक के तहत गहलोत सरकार के अंतिम 6 महीनों में लिए गए निर्णयों के रिव्यू के लिए कमेटी का गठन किया जा सकता है।साथ ही कई योजनाओं को बदलने पर भी चर्चा की जा सकती है।