रंधावा जी ने कहा था कि पार्टी युवाओं को टिकट देगी। लेकिन शायद ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा क्योंकि कांग्रेस ने राजस्थान में 76 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के 12 नेता है। चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस के टिकट बंटवारे में युवा कांग्रेस, छात्र कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्री को भी तरजीह दी जाएगी। लेकिन शायद ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा। हालांकि रंधावा ने ये भी कहा था कि युवाओं को लाने के चक्कर में बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ देंगे।