बारां जिले के सरकारी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.. इस वीडियो में एक महिला टीचर अपने स्कूल में मां सरस्वती की तस्वीर लगाने से मना करती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही महिला टीचर कहती है.. शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले हैं ना की मां सरस्वती।
इस वीडियो साफ-साफ देखा जा सकता है कैसे महिला टीचर बाकी लोगों को मां सरस्वती की पूजा करने से रोक रही है। अब वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला टीचर का जमकर विरोध कर रहे हैं। जिन्हें नहीं पता सावित्रीबाई फुले कौन थीं उन्हें बता दें कि सावित्रीबाई फुले भारत की पहली शिक्षिका मानी जाती हैं.. जो दलित समाज से थीं और जिन्होंने महिलाओं और पिछड़ों को शिक्षा दिलाने में अपना जीवन लगा दिया।
खैर.. लौटते हैं बारां कि इस वायरल टीचर पर जिसपर अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का भी बयान आ गया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि मामले की जांच होगी और अगर लगा तो कार्रवाई भी की जाएगी।