Gehlot की कौन सी योजना को CM Bhajanlal ने डस्टबिन में डाला ? तमतमाए Beniwal धरने पर बैठे! | Tak Live Video

Gehlot की कौन सी योजना को CM Bhajanlal ने डस्टबिन में डाला ? तमतमाए Beniwal धरने पर बैठे!

क्या हुआ जब आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल देर रात युवाओं की फौज लेकर धरने पर बैठ गए.. क्या हुआ जब जयपुर में पुलिस कमिश्नर के सामने ही हनुमान बेनीवाल आग की तरह बरस रहे थे और क्या हुआ जब हनुमान बेनीवाल भजनलाल सरकार से भिड़ गए..

24 जनवरी की शाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और हाल ही में सांसद से विधायक हुए हनुमान बेनीवाल भजनलाल सरकार से भिड़ गए.. और ऐसा भिड़े कि कड़ाके की ठंड में राजधानी जयपुर का माहौल गर्मा गया। हालांकि जो लोग बेनीवाल की राजनीति से वाकिफ हैं उनके लिए ये तस्वीरें नई नहीं होंगी। इस बार मुद्दा है राजीव गांधी युवा मित्रों पर नई बनी भजनलाल सरकार के एक्शन का। जी हां.. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जिन 5000 युवाओं को राजीव गांधी युवा मित्र बनाया था उन्हें भजनलाल सरकार ने हटा दिया है।

सीएम भजनलाल के इस फैसले से हनुमान बेनीवाल इतना तमतमाए कि पहले तो जयपुर में धरना दे रहे युवाओं के साथ वो भी धरने पर बैठ गए। फिर वहीं धरनास्थल से ही सीधा पुलिस कमिश्नर को फोन लगा दिया। अब फोन पर क्या बात हुई ये तो हनुमान बेनीवाल और पुलिस कमिश्नर ही जानें लेकिन बेनीवाल के चेहरे से लगता है बात नहीं बनी है। बेनीवाल ने कहा कि नई सरकार से लोगों को नए रोजगार की उम्मीद होती है लेकिन भजनलाल सरकार ने दुर्भावना से 5000 परिवारों को चोट पहुंचाई है।

बहरहाल अब जिन्हें नहीं पता कि राजीव गांधी युवा मित्र योजना क्या है उन्हें हम बता दें कि ये योजना एक लंबी इंटर्नशिप योजना है जिसके तहत युवाओं को चुना जाता है। उनका काम होता है जनकल्याण के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में राज्य के नागरिकों को जागरूक करना। घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना और जिसके लिए उन्हें 15000 रुपए महीने मिलता है।

लेकिन अब पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की इस योजना को भजनलाल सरकार ने बंद कर दिया है। जिसके बाद से राजस्थान के 5000 युवा मित्र लगातार धरने पर बैठे हैं। जिन्हें अब आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का भी साथ मिल गया है.. अब ये मामला आगे कितना तूल पकड़ता है.. युवा मित्रों का ये धरना कब तक चलता है और सीएम भजनलाल शर्मा इसपर क्या फैसला लेते हैं ये देखने वाली बात होगी।