क्या हुआ जो बोलते-बोलते अचानक बाबा बालकनाथ रोने लगे.. क्या हुआ जो अचानाक बाबा की आंखों में आसू आ गए। और आखिर क्यों बाबा बालकनाथ जैसे मजबूत आदमी भी अपने ही लोगों के बीच रोने लगे। दरअसल अलवर के तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ एक पंचायत के दौरान अपने ही सामज का समर्थन नहीं मिलने पर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे.. जिसके बाद वो रुमाल से आंसू पोंछते नजर आए। राजस्थान में हिन्दुत्व का झंडा बुलंद कर रहे बालकनाथ ने कहा कि ऐसी भी क्या लड़ाई है जो आप अपने धर्म और भगवा का समर्थन नहीं कर रहे। आपका समर्थन नहीं मिलने पर अगर मैं जीत भी जाऊं तो वो मेरी हार होगी। आपको बताएं कि बाबा बालकनाथ को तिजारा में.. अपने विधानसभा में ही उम्मीद जितना समर्थन नहीं मिल रहा। शायद यही कारण है कि बाबा को हार का डर सताने लगा है.. और उनके आंसू छलक पड़े।