आखिर मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का एक्सीडेंट क्यों हुआ, आखिर इसके पीछे क्या वजह थी, ये अभी भी सबके लिए एक पहेली बना हुआ है। हालांकि अभी तक ये कहा जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ, लेकिन उनके एक्सीडेंट की यही वजह थी या कारण कोई और था। इन सबकी जांच की जा रही है। इस हादसे की जांच आईआईटी मद्रास को सौंपी गई है.
आपको बता दें कि एनएचएआई की तरफ से मद्रास आईआईटी को इस हादसे की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मद्रास आईआईटी के इंजीनियर अब इस सड़क हादसे की जांच करेंगे. क्योंकि मानवेंद्र सिंह के साथ हुए इस सड़क हादसे के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हादसा आखिर कैसे हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी एक्सप्रेसवे की दीवार से टकरा गई. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि एक गाड़ी से बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. हालांकि पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी मामले की जांच पड़ताल चल रही है.
दरअसल, बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया था. उस समय वो अपने परिवार के साथ दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अलवर में अचानक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पुलिया की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई, जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए. मानवेंद्र फिलहाल गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में एडमिट है। उनकी तबियत में सुधार है। शुक्रवार को ही उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। मानवेंद्र सिंह का हालचाल जानने के लिए कांग्रेस बीजेपी के कई नेता पारस हॉस्पिटल जा चुके है।
मानवेंद्र सिंह के साथ हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसमें दिख रहा है कि कैसे अचानक एक्सप्रेस-वे से उतरकर कार 120 मीटर दूर तक कच्चे में दौड़ पड़ी. सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले पेट्रोलिंग टीम के ऑफिसर का कहना है कि हादसे के दौरान गाड़ी की स्पीड 160 किलोमीटर या उससे ज्यादा थी. नींद की झपकी आने से अचानक गाड़ी एक्सप्रेसवे से नीचे कच्चे में उतर गई और करीब 120 मीटर दूर दीवार से जाकर टकरा गई। अब इस हादसे की जांच आईआईटी मद्रास के इंजीनियर करेंगे। देखना होगा कि उनकी रिपोर्ट क्या कुछ बात सामने आती है। आपका इस खबर को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर बताएं।